दाऊद इब्राहिम का सहयोगी रियाज भाटी मुंबई में रंगदारी के आरोप में गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल (Anti Extortion Cell) ने सोमवार को व्यवसायी रियाज भाटी (businessman Riyaz Bhati) को रंगदारी के एक मामले में गिरफ्तार किया हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld don Dawood Ibrahim) का करीबी सहयोगी रियाज भाटी वर्सोवा पुलिस थाने (Versova Police Station) में दर्ज रंगदारी मामले में वांछित था।

अधिकारियों के अनुसार, वर्सोवा के एक व्यापारी को धमकाया गया और उससे ₹30 लाख की एक कार और ₹7.5 लाख की नकदी की मांग की गई थी उन्होंने बताया कि पूरे मामले में दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील और शकील के रिश्तेदार सलीम फ्रूट को भी प्राथमिकी में नामजद किया गया है।

मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने आरोपी को अंधेरी वेस्ट से गिरफ्तार किया हैं रियाज भाटी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले भाटी को रंगदारी, जमीन हड़पने और फायरिंग समेत कई मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि उसने 2015 और 2020 में फर्जी पासपोर्ट (fake passport) का इस्तेमाल कर देश से भागने की भी कोशिश की थी।