
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर (david warner) ने नए साल के मौके पर फैंस को हैरान कर दिया है। उन्होंने टेस्ट के बाद वनडे से भी संन्यास की घोषणा कर दी है। हालांकि वॉर्नर ने ये भी कहा है कि वह 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy) में खेल सकते हैं। डेविड वॉर्नर (david warner) पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके थे। वह 3 जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में तीन जनवरी से होने वाले टेस्ट मैच में खेलने के बाद वह इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। अब उन्होंने कहा कि टेस्ट के साथ उसी दिन वनडे से भी संन्यास ले लेंगे।