![12](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/03/12-5-696x497.jpg)
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज (Australian batsman) डेविड वार्नर (David Warner) आगामी आईपीएल 2023 (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का नेतृत्व करेंगे, जबकि आलराउंडर अक्षर पटेल (Akshar Patel) को टीम का उप-कप्तान नामित किया गया है। चोटिल ऋषभ पंत की जगह 36 वर्षीय वॉर्नर को कप्तान बनाया गया। गौरतलब है कि दिल्ली के नियमित कप्तान पंत दिसंबर में एक कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में काफी समय लग सकता है।
यह दूसरी बार होगा जब वार्नर कैपिटल्स का नेतृत्व करेंगे, 2009 और 2013 के बीच फ्रेंचाइजी के साथ अपने पहले कार्यकाल के अंतिम वर्ष के दौरान कुछ मैचों के लिए अंतरिम कप्तान रहे। उन्होंने 69 आईपीएल मैचों में एक टीम की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 35 जीते, 32 में हारे हैं, जबकि दो मैच टाई भी हुए हैं। इन आंकड़ों के साथ वह आईपीएल के पांचवें सबसे सफल कप्तान हैं। वार्नर ने कहा, “ऋषभ ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है और हम सभी को उनके आसपास होने की कमी खलेगी।