
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) बॉलीवुड के एक पुराने अभिनेता हैं। उनके बेटे टाईगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी काफी मशहूर हैं। अब उनकी बेटी कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) भी अभिनय के कारण नहीं, बल्कि अपने ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) की वजह से चर्चा में है। कृष्णा आजकल बास्केटबॉल खिलाड़ी (Basketball player) एबन ह्यमस (Ebon Humus) को डेट कर रही हैं। दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। कृष्णा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अक्सर एबन ह्यमस के साथ तस्वीरें भी साझा करती रहती हैं। अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से कृष्णा काफी सुर्खियां भी बटोर चुकी हैं। अब एक बार फिर से उनका सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में है। उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड एबन ह्यमस के साथ चुंबन (Kiss) करते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम (Instagram) पर साझा की है। ऐसा बताया जा रहा है कृष्णा श्रॉफ और एबन ह्यमस की यह तस्वीर दुबई (Dubai) की किसी एक्वेरियम म्यूजियम (Aquarium Museum) की है।