
आज चुनाव आयोग (Election Commission) ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है (Dates of Bihar Vidhansabha elections announced)। यह चुनाव तीन चरण में कराए जाएंगे। पहले चरण मे 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण में 3 नवंबर को और तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होंगे। इसके बाद मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी।
पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए 1 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगा। नामांकन की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर और वापिस लेने की 12 अक्टूबर तक है। दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर और वापिस लेने की 19 अक्टूबर तक है। तीसरे चरण के लिए 78 सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर और वापिस लेने की 23 अक्टूबर तक है।