आज जारी होगी सीबीएसई की 10वीं, 12वीं की डेटशीट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए होने वाली बोर्ड़ परीक्षाओं के लिए (Board exams of 10th & 12th) आज डेटशीट जारी कर दी जाएगी (Date Sheet will be issued today)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक आज इसे जारी करेंगे। कोरोना से राहत मिलने तथा टीकाकरण शुरू होने के बाद इस बार ये परीक्षाएं स्कूलों में ही आयोजित की जाएंगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शैक्षिक सत्र 2020 -21 के लिए होने वाली सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की यह परीक्षाएं 4 मई से लेकर 10 जून 2021 तक आयोजित की जाएंगी। इनके लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं  1 मार्च से शुरु हो जाएंगी, जिसके लिए सरकार ने पहले से ही स्कूलों को खोल दिया है।

इस बार स्कूलों में ही इन परीक्षाओं का ऑफलाइन मोड़ में संचालन किया जाएगा। इसके लिए गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पूरी सख्ती के साथ पालन करने के आदेश दिए गए हैं।