
वित्त मंत्रालय ने आयकर रिटर्न दाखिल (ITR File) करने की तारीख बढ़ाने का फैसला किया है
(Date extended)। इसे अब 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है। अब कोई भी व्यक्तिगत करदाता वित्त वर्ष 2019-20 की आईटीआर 31 दिसंबर 2020 तक फाइल करवा सकता है (File upto 31 Dec. 2020)। कोरनो महामारी के कारण लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। इससे पहले मई में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आईटीआर फाइल करने की तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 कर दिया गया था। अब इसे एक बार फिर बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया है। सीबीडीटी ने अपने आदेश में कहा है कि कोरोना महामारी के चलते करदाताओं को हो रही परेशानियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।