आयकर रिटर्न जमा करने की तारीख बढ़ी

सरकार ने कोरोना महामारी के कारण अब आयकर रिटर्न आईटीआर (Income Tax Return) जमा करने की तारीख बढ़ा दी है (Date of filing extend)। अब इसे 30 नवंबर, 2020 तक दाखिल किया जा सकता है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने जनता को कोराना वायरस से हो रही देरी के कारण इसमें बदलाव किया है। इससे पहले आईटीआर जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी।

वहीं आकलन वर्ष 2018-19 के लिए आईटीआर दाखिल करने की तारीख को 31 मार्च 2020 से बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 कर दिया गया था। इसी तरह अब आकलन वर्ष 2019-20 के लिए आईटीआर दाखिल करने की तारीख को भी बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दिया गया था, जिसे अब 30 नवंबर कर दिया गया है।