
आज देशभर में कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित लोगों की संख्या 5,734 पहुँच गई है और इससे मरने वालों का आंकड़ा 166 तक पहुँच गया है। इसके अलावा 473 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 17 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 72 लोगों की मौत महाराष्ट्र (Maharashtra) में हुई है, जहाँ 1,324 लोग संक्रमित है।