‘आईपीएल’ पर भी कोरोना का खतरा

भारत में ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (IPL) 2020 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। दूसरी तरफ देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का खतरा मंडरा रहा है। ताजा खबरों के अनुसार, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा है कि एक जगह बहुत से  लोगों की भीड़ जुटने से संक्रमण बढ़ने का खतरा है। लोगों की जिंदगी अनमोल है, इसलिए हम आईपीएल को टालने (Postpone) की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं, हमने इसके बारे में राय भी मांगी है। लिहाजा, आईपीएल की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती हैं। आपको बता दें कि आईपीएल 2020 का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। अब देखना होगा कि यह अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शुरु हो पाता है कि नहीं!