
देश में बर्ड फ्लू तेजी से फैल रहा है (Bird Flu spreading fast in the Country)। बहुत से राज्यों में इसकी चपेट में हजारों पक्षी आ रहे हैं। अकेले हरियाणा में ही लाखों मुर्गियों की मौत हो गई है। इस समय जब देश में कोरोना फैला हुआ है, ऐसे में इस बर्ड फ्लू से बचने की जरूरत है क्योंकि यह पक्षियों से इंसानों में भी फैल सकता है (also can spread in humans)।
बर्ड फ्लू को एवियन इन्फ्लूएंजा या एवियन फ्लू भी कहते हैं। इसके लिए एच5एन1 वायरस जिम्मेदार होता है। वैसे तो यह पक्षियों में फैलता है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति किसी संक्रमित पक्षी के संपर्क में आ जाए तो यह बीमारी इंसानों में भी फैल सकती है। इसके लिए यह जरूरी नहीं कि संक्रमित पक्षी जिंदा ही हो। यह बीमारी मरे हुए पक्षियों से भी हो सकती है। अगर कोई व्यक्ति किसी मरे हुए हुए संक्रमित पक्षी को खाता है तो उसे भी यह बीमारी हो सकती है। अगर संक्रमित पक्षी किसी नदी या तालाब में है और कोई व्यक्ति अगर उस पानी का उपयोग करता है तो इससे भी यह बीमारी इंसानों में फैल सकती है।
अगर किसी व्यक्ति को यह बर्ड फ्लू हो जाता है, तो उसे पहचानने के लिए उसमें कुछ लक्षण दिखाई देते हैं। संक्रमित व्यक्ति को खांसी, गले में खराश, बुखार, निमोनिया, शरीर में दर्द जैसी परेशानियां शुरू हो जाती हैं। अगर ऐसा हो तो तुरंत डाक्टर को दिखाएं क्योंकि यह बीमारी जानलेवा हो सकती है। इससे बचने के लिए किसी भी पक्षी तथा उसके अंड़ों को न खाएं तथा उनसे दूरी बना कर रखें।