
बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर गायक (famous singer) दलेर मेहंदी को कल पटियाला पुलिस (Patiala Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दलेर मेहंदी को दो साल की सजा सुनाई है। अब उन्हें पटियाला जेल भेजा जा रहा है। पटियाला पुलिस उन्हें पहले ही अपनी हिरासत में ले चुकी हैबता दें कि दलेर मेहंदी को 16.03.18 को जेएमआईसी पटियाला (JMIC Patiala) द्वारा दो साल की सजा दी गई थी।
सदर पटियाला थाने में एफआईआर संख्या 498 दिनांक 27/08/03 यू/एस 406,420,120बी,465,468,471 आईपीसी और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम में, एचएस ग्रेवाल की अदालत ने अपील के खिलाफ आरोपी गायक दलेर मेहंदी को 2 साल के लिए दंडित किया है।