दादरा-नगर हवेली (Dadra-Nagar Haveli) के निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर (Independent MP Mohan Delkar) ने आज दक्षिण मुंबई के एक होटल में आत्महत्या कर ली है (Committed suicide in hotel)। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जो गुजराती भाषा में लिखा गया है। इस आत्महत्या के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। होटल में मुंबई की मरीन ड्राइव पुलिस मौजूद है। कागजी कार्रवाई के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सांसद मोहन डेलकर की उम्र 58 थी। वह 1989 से लेकर 2019 तक 7 बार सांसद रहे हैं। साल 1989 में वे कांग्रेस के टिकट पर सांसद बने थे। फिर 1991, 1996 में भी वे कांग्रेस के सांसद बने। हालांकि साल 1998 में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा और सांसद बने। जिसके बाद साल 1999 में उन्होंने निर्दलीय सांसद के रूप में कमान संभाली। इसके अलावा वे 2004 और 2019 में भी सांसद रहे हैं। डेलकर के परिवार में उनकी पत्नी कालाबेन और दो बच्चे अभिनव और दिविता हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।