दादा बने मुकेश अंबानी

देश के सबसे अमीर व्यवसायी मुकेश अंबानी (Businessman Mukesh Ambani) अब दादा बन गए हैं। उनकी बहू श्लोका (Shloka) ने आज सुबह 11 बजे एक बेटे को जन्म दिया। मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और श्लोका (Aakash and Shloka) की शादी 9 मार्च 2019 को हुई थी, जिसके चर्चे पूरी दुनिया में हुए थे। आकाश का प्रीवेडिंग सेलिब्रेशन स्विजरलैंड में हुआ था, जो लगभग 3 दिन तक चला था। आकाश और श्लोका दोनों ने अपनी पढ़ाई एक साथ धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में की थी। अंबानी परिवार के एक प्रवक्ता ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से श्लोका और आकाश अंबानी आज माता-पिता बन गए हैं। नए सदस्य के आने की खुशी में मेहता और अंबानी परिवार में जश्न का माहौल है।