दबंग दिल्ली पहली बार बना चैम्पियन

कल प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 (PKL 8) के खिताब पर दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने कब्जा कर लिया है। पीकेएल के आठवें सीजन के फाइनल (Final) में दिल्ली ने पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को हराकर खिताब अपने नाम किया। ऑलराउंडर विजय (all rounder vijay) 14 अंक और रेडर नवीन कुमार (Naveen Kumar) 13 अंक के शानदार खेल के दम पर दबंग दिल्ली ने रोमांचक फाइनल में तीन बार की चैंपियन पटना को 37-36 से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया है।

पटना की तरफ से सचिन ने 10 और गुमान सिंह ने 9 अंक जुटाए लेकिन टीम को आखिरी मिनटों में रणनीतिक चूक का खामियाजा भुगतना पड़ा। पटना की टीम ने मैच के 34वें मिनट तब अपने सभी सब्सीट्यूशन खत्म कर दिए जिससे उसके तीनों शीर्ष रेडर सचिन, गुमान और प्रशांत कुमार को आखिरी के छह मिनट में बेंच पर बैठना पड़ा।