देश में चक्रवात मैंडूस का कहर

देश के दक्षिणी हिस्से (Southern Part) में चक्रवात ‘मैंडूस’ (Mandous) का खतरा मंडरा रहा है। चक्रवाती तूफान के आज चेन्नई (Chennai) तट से टकराने की संभावना है। इसे लेकर तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश (Tamil Nadu, Puducherry and Andhra Pradesh) में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है। जिसके चलते चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विलुप्पुरम, कुड्डालोर, रानीपेट, वेल्लोर और तिरुवल्लूर सहित लगभग 27 जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन घंटों में तिरुवल्लुर, चेन्नई, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, रानीपेट्टई, वेल्लोर, तिरुपत्तर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, कल्लाकुरिची, अरियालुर, पेराम्बलुर, तिरुचिरापल्ली, करूर, इरोड, सलेम में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले तीन घंटों में तमिलनाडु के नमक्कल, थिरुपुर, कोयम्बटूर, नीलगिरी, डिंडीगुल, थेनी, मदुरै, शिवगंगई, विरुधुनगर और तेनकासी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं, मौसम विभाग (IMD) ने तमिलनाडु के तीन जिलों चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम और कांचीपुरम में आज रेड अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार, चक्रवात मैंडूस के कारण ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। जबकि तमिलनाडु और पुडुचेरी के उत्तर तटीय इलाकों में अलग-अलग जगहों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।