
कोरोना के बढ़ते संक्रमण और खतरों के बीच ‘कोरोना कवच’ स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (Health insurance policy) को ग्राहक हाथों-हाथ ले रहे हैं। यह पॉलिसी विशेष रूप से कोरोना पीड़ितों के लिए बीमा विनियामक (इरडा) के निर्देश पर लगभग सभी बीमा कंपनियों ने 10 जुलाई से पेश करना शुरू कर दिया था। इस पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के पीड़ितों के इलाज के लिए किफायती दर पर एक स्वास्थ्य बीमा कवच मुहैया कराना है, जिसमें साढ़े 3 महीने से लेकर साढ़े 9 महीने तक के लिए पॉलिसी बेची जा रही है। इसमें बीमित व्यक्ति के कोरोना चिकित्सा खर्च की अधिकतम राशि 5 लाख रुपए रखी गई है।