बिहार के सरकारी स्कूल के गेट में करंट, 1 छात्र की मौत

बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) में कल एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां के एक सरकारी स्कूल (government school) के गेट में करंट फैलने से कई छात्र-छात्राएं (Students) इसकी चपेट में आ गए है। इसमें से एक छात्रा की मौत हो गई। कई छात्र-छात्राएं इस घटना में हताहत हुए हैं। यह सारी घटनाए दरभंगा जिले के जाले प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय की है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) मृतक छात्रा के परिजनों को तुरंत चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना में घायल सभी छात्राओं के फ्री इलाज की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। जख्मी छात्राओं का इलाज जाले रेफरल अस्पताल में चल रहा है।