
इस समय दुबई में आईपीएल (IPL) का 13वां सीजन चल रहा है। कल इसका 14वां मुकाबला खेला गया, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 7 रनों से मात दे दी। इस तरह सीएसके को आईपीएल में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे अब्दुल समद (Abdul samad) ने, आईपीएल में सबसे ज्यादा 194 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को, आखिरी ओवर में खुलकर नहीं खेलने दिया। जीत के लिए 165 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद की अच्छी गेंदबाजी और फील्डिंग के अलावा भीषण गर्मी का असर भी धोनी एंड कंपनी पर नजर आ रहा था।