सीएसके ने केकेआर को 6 विकेट से दी मात

आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन का 49वां मैच कल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच दुबई में खेला गया। चेन्नई ने कोलकाता का समीकरण बिगाड़ते हुए उसे 6 विकेटों से हरा दिया। चेन्नई की इस सीजन में यह 5वीं जीत है। वहीं, इस हार के साथ कोलकाता की प्ले-ऑफ की राह मुश्किल हो गई है और मुंबई इंडियंस आधिकारिक रूप से प्ले-ऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है। कोलकाता को अब अपना अगला मैच जीतने के साथ बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 173 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में धोनी की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया।