कोरोना से सीआरपीएफ जवान की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के कारण कल एक 55 वर्षीय सीआरपीएफ (CRPF) के जवान की मौत हो गई। पिछले सप्ताह ही इस जवान की कोरोना जाँच की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उसे दिल्ली के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोनो महामारी (Corono Epidemic) के कारण, पहली मौत और 46 पॉजिटिव मामले मिलने के बाद, सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन को अब सील कर दिया गया है। इन सभी जवानों को क्वारंटीन कर सबकी जांच की जा रही है। कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए इन 46 जवानों के इलाज की व्यवस्था मंडावली में की गई है, जबकि अन्य 257 जवानों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।