
दिल्ली में करोड़ों के गहनों की चोरी की खबर आ रही है (Stolen of Crores of Jewellery)। यह घटना दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालकाजी इलाके में स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में हुई (Jewellery Showroom in Kalkaji)। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिससे पता चला कि चोर पीपीई किट पहन कर आया था, ताकि उसकी पहचान न हो सके।
यह वारदात कल रात कालकाजी के अंजलि ज्वेलर्स शोरूम में हुई। पुलिस को जांच में सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी, जिसमें यह दिखा कि एक आदमी पीपीई किट पहने हुए है तथा उसके हाथ में दो बैग हैं, जिनमें चोरी के गहने थे। वह शोरुम में छत के रास्ते अंदर घुसा और करोडों के गहने लेकर चंपत हो गया। उसको पकड़ने के लिए पुलिस ने जगह जगह छापेमारी की। आखिरकार वह चोर पुलिस के हत्थे लग ही गया। उसकी पहचान एक इलैक्ट्रशियन के रूप में हुई है। उसके पास से 13 करोड़ रुपए के गहने भी बरामद हुए हैं।