
कल पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former President Pranab Mukherjee) की ब्रेन सर्जरी हुई थी (Brain Surgery)। साथ ही वे कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) भी हैं। वे दिल्ली कैंट स्थित सेना अस्पताल में भर्ती हैं। आज अस्पताल ने एक बुलेटिन जारी कर बताया है कि वे वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत अभी भी नाजुक (Critical Condition) बनी हुई है। कल पूर्व राष्ट्रपति को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में यह पता चला था कि उनके दिमाग में रक्त का थक्का जमा हुआ है। तुरंत आपात स्थिति में उनका आपरेशन किया गया। इसके बाद जब उनकी कोविज-19 जांच की गई तो पता चला कि वे तो कोरोना पॉजिटिव भी हैं। उसके बाद से ही वे वेंटिलेटर पर हैं।