आतंकवाद को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान (Pakistan) ने अपराध से संबंधित एक नए प्रस्ताव को मंजूरी दी है। दरअसल पाकिस्तान की इमरान खान (Imran Khan) सरकार ने मैच फिक्सिंग से संबंधित एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसके तहत अब पाकिस्तान में मैच फिक्सिंग एक अपराध माना जाएगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और देश के क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संरक्षक इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता में संशोधन और मैच फिक्सिंग (Match Fixing) को अपराध का दर्जा बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी की, इस सप्ताह की शुरुआत में इमरान से हुई मुलाकात के दौरान, इसे हरी झंडी दे दी गई थी।