शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर युजवेंद्र चहल

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर गेंदबाज (Leg spinner bowler) युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्‍होंने कोरियोग्राफर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) संग कल गुरुग्राम में सात फेरे लिए। चहल ने इंस्‍टाग्राम पर फोटो साझा करके अपनी शादी की खुशखबरी प्रशंसकों को दी। इसी साल अगस्‍त में चहल ने धनश्री के साथ अपनी सगाई की घोषणा करके सभी को हैरान कर दिया था।

सगाई से पहले तक, चहल और धनश्री, जो एक डेंटिस्‍ट भी हैं, दोनों ने अपने रिश्‍ते को सार्वजनिक नहीं किया था। हाल में ही धनश्री यूएई में नजर आई थीं, जहां आईपीएल (IPL 2020) का 13वां सीजन खेला गया था। वह स्‍टेडियम में अक्‍सर चहल का उत्‍साह बढ़ाती हुई नजर आई थीं।