
पूरे विश्व मेें इस समय, कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण अन्य खेलों सहित, क्रिकेट पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे में जब क्रिकेट की सभी गतिविधिया ठप्प हैं, तब कैरेबियाई (Caribbean) देश ‘सेंट विन्सेंट एवं ग्रेनेडा’ में 22 मई से फ्रेंचाइजी आधारित टी10 टूर्नामेंट ‘विंसी प्रीमियर लीग’ (वीपीएल) शुरू होने जा रहा है। इसमें वेस्टइंडीज के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। जानकारी के मुताबिक 6 फ्रेंचाइजी टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। यह वीपीएल 22 से 31 मई के बीच सेंट विन्सेंट (Saint Vincent) के अर्नोस वेले स्पोर्टिंग कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा और एक दिन में तीन मैच होंगे।