लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू परिवार पर शिकंजा

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले (land for job scam cases) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में चार्जशीट दाखिल कर दी है। ईडी की चार्जशीट में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi), मीसा भारती, हिमा यादव, हृदयानंद चौधरी, अमित कत्याल (Misa Bharti, Hima Yadav, Hridayanand Chaudhary, Amit Katyal) समेत सात लोगों के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही ईडी ने दो फर्मों पर भी आरोप लगाया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को आज ही चार्जशीट और दस्तावेजों की ई-कॉपी दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 16 जनवरी को करेगी।

आपको बता दें कि ये मामला 14 साल पुराना है। नौकरी के बदले जमीन मामले में आरोप है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जब तत्कालीन रेल मंत्री थे तो उन्होंने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन ली थी। लालू यादव साल 2004 से 2009 तक यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। इस मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया था। इसके मुताबिक, रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर नौकरी के लिए पहले सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया और फिर उनसे जमीन ट्रांसफर करवाने के बाद पक्की नौकरी दी गई।