
देश के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल (Indian governor-general) सी राजगोपालाचारी (C Rajagopalachari) के पड़पोते सीआर केसवन (CR Kesavan) ने कांग्रेस (Congress) पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को संबोधित अपना इस्तीफा ट्वीट किया है। वह 2001 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। खड़गे को लिखे अपने इस्तीफे में केसवन ने कहा है कि दो दशकों से अधिक समय तक पार्टी के लिए काम करने के बाद उन्हें इसका कोई औचित्य नज़र नहीं आता। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा, ‘मैं देश सेवा के लिए ही विदेश से भारत लौटा था, लेकिन अब इस पार्टी में मुझे वह मौका नहीं दिया जा रहा है।’
सीआर केसवन ने अपने इस्तीफे में लिखा, ‘मैं अब अपने विवेक से यह नहीं कह सकता कि पार्टी वर्तमान में जिन प्रतीकों और मुद्दों के साथ है, उससे मैं सहमत हूं। यही कारण है कि मैंने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर एक संगठनात्मक जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया और भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से भी परहेज किया था। यह मेरे लिए एक नया रास्ता तय करने का समय है और इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मैंने तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में उपयुक्त प्राधिकारी को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है।’