सीआर केसवन बीजेपी में शामिल

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से ठीक पहले कांग्रेस (Congress) को एक और बड़ा झटका लगा है। भारत के पहले गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी (Governor-General C Rajagopalachari) के प्रपौत्र और कांग्रेस के पूर्व नेता सीआर केसवन (CR Kesavan) बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए। बीजेपी में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केसवन ने कहा, ‘मैं दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी में मुझे शामिल करने के लिए मैं बीजेपी नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूँ। यह दिन खास है क्योंकि आज हमारे पीएम तमिलनाडु का दौरा करने जा रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी (PM Modi) की जन-केंद्रित नीतियों, भ्रष्टाचार मुक्त शासन और सुधार-आधारित समावेशी विकास एजेंडे ने भारत को एक नाजुक अर्थव्यवस्था से दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदल दिया है।’ बता दें कि केसवन बीते 23 फरवरी को कांग्रेस से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि पार्टी में उन्होंने मूल्यों के उन अवशेषों को भी नहीं देखा है जिनके लिए उन्होंने दो दशकों से अधिक समय से समर्पण के साथ पार्टी के लिए काम किया।