न्यायालय ने दिशा रवि को 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

किसान आंदोलन (Farmers Protest) से जुड़े टूलकिट मामले में पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि (Disha Ravi)  को अभी न्यायिक हिरासत (judicial custody) में ही रहना होगा। दिल्ली के पटियाला हाउस न्यायालय ने दिशा को दिल्ली पुलिस की मांग पर 3 दिन के लिए और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अदालत ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अर्जी को मंजूर करते हुए यह आदेश दिया है। दिशा रवि की पांच दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद गुरुवार को उसे अदालत में पेश किया गया था। कोर्ट ने 14 फरवरी को दिशा रवि को 5 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। 22 फरवरी को एक और आरोपी शांतनु भी पूछताछ में शामिल होगा।