अतीक अहमद को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) को प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट ने 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उमेश पाल हत्याकांड में गुरुवार को प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कोर्ट में पेश किया। यूपी पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अभियुक्त अतीक अहमद और अशरफ के खिलाफ साजिशकर्ता के तौर परपर्याप्त सबूत मिले हैं। इसी अर्जी के आधार पर आज पुलिस ने कोर्ट में 14 दिन की रिमांड मांगी थी।

अतीक और अशरफ की रिमांड मिलने के बाद यूपी एसटीएफ पूछताछ करेगी। अतीक और अशरफ से पूछताछ के लिए एसटीएफ ने सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक का पूरा खानदान फंसा हुआ है। कुछ लोग जेल में हैं तो कुछ फरार हैं। बीबी, बेटा, बहन, भांजी फरार है लेकिन पुलिस का शिकंजा ऐसा कसा कि अब बहन और भांजी सरेंडर करने के लिए कोर्ट में अर्जी लगा रही हैं।