कोर्ट ने उड़ानों में सुरक्षा उपायों पर, एयर इंडिया से मांगा जवाब।

घरेलू उड़ानों की तैयारी में जुटी एयर इंडिया (Air India) पर, उनके ही एक पायलट ने फ्लाइट में कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचाव संबंधी उपायों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। पायलट ने मुंबई हाई कोर्ट (Mumbai High Court) में एक याचिका दाखिल की है, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि विदेश में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के दौरान, एयर इंडिया की उड़ानों में कोरोना वायरस को रोकने के लिए जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। इस पर कोर्ट ने एयर इंडिया और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए, मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 2 जून तय कर दी है।