पुरी रथ यात्रा पर कोर्ट ने रोक लगाई

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए, इस साल ऐतिहासिक पुरी रथयात्रा (Puri Rath Yatra) और उससे संबंधित अन्य गतिविधियों पर रोक लगा दी है। यात्रा के संबंध में सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि ‘अगर हमने यात्रा की अनुमति दे दी तो भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) हमें कभी क्षमा नहीं करेंगे’। 23 जून से शुरू होकर 10 दिनों तक चलने वाली रथयात्रा को मंदिर प्रबंधन बिना श्रद्धालुओं के ही आयोजित करने वाला था, जो अब नहीं हो सकेगा। वहीं उड़ीसा (Orissa) में पहले से ही इस वैश्विक महामारी के चलते 30 जून तक सभी तरह की सामूहिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।