कोर्ट ने दिया AAP को बड़ा झटका, LG के खिलाफ लिखे ट्वीट हटाने को कहा

अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) की आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) से कथित रूप से अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्टों को हटाने के लिए कहा गया है, जिनमें दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। AAP ने आरोप लगाया था कि मौजूदा LG के खादी ग्रामोद्योग का मुखिया रहते हुए 1,400 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ था। इस पर उपराज्यपाल ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि यह आम आदमी पार्टी द्वारा गढ़ी गई झूठी कहानी है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश में AAP विधायकों को उपराज्यपाल के खिलाफ इस मामले में आइंदा कोई टिप्पणी प्रकाशित करने से भी रोका है, जबकि मुकदमे की सुनवाई चल रही है। LG ने दिल्ली हाईकोर्ट में AAP नेताओं को उन पर और उनके परिवार पर ‘झूठे’ आरोप लगाने से रोकने का आग्रह किया था।