भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में तख्तापलट

भारत के पड़ोसी देश (Neighbor country of India) म्यांमार में तख्तापलट हो गया है (Coup in Myanmar)। सत्तारूढ़ पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) की सबसे बड़ी नेता आंग सान सू की, राष्ट्रपति विन मिंट और दूसरे नेताओं को आज सुबह हिरासत में लिया गया। इसके बाद सेना के कमांडर-इन-चीफ मिन आंग ह्लाइंग ने सत्ता अपने हाथ में ले ली है। इसके साथ ही म्यांमार में 1 साल के लिए आपातकाल लगाने की घोषणा भी कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, म्यांमार में कुछ समय पहले हुए चुनाव में नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी को जीत हासिल हुई थी। इसके बाद वहां की सेना ने चुनाव में धांधली की बात कही थी, जिससे सरकार और सेना के बीच तनाव बढ़ गया था। आज का तख्तापलट उसी का परिणाम है।

म्यांमार में आज सुबह से ही राजधानी की फोन लाइनें ठप्प कर दी गई हैं। फिलहाल सरकारी एमआरटीवी और रेडियो के प्रसारण को रोक दिया गया है। म्यांमार रेडियो और टेलीविजन ने अपने फेसबुक पर इसकी जानकारी दी है।