देश को अलग-अलग जोन में बांटा जाएगा

इस समय लगभग पूरे देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) फैल चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने देश के अलग-अलग जिलों को कोरोना की स्थिति के हिसाब से तीन जोन में बांटने का काम शुरू कर दिया है। लॉकडाउन खत्म होने की तारीख 3 मई के बाद, ये सभी जिले रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन (Red, Orange and Green Zone) मेें बांटे जाएंगे। नियमों के अनुसार, अब अगर किसी जिले में 21 दिनों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आता है, तो वह ग्रीन जोन में जाएगा। पहले यह समय 28 दिनों तक का था। देश के 130 जिले रेड जोन, 284 ऑरेंज जोन और 319 जिले ग्रीन जोन में शामिल किए गए हैं। अभी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद के इलाकों को रेड जोन में रखा गया है।