ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की मतगणना शुरू

आंध्र प्रदेश में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव की मतगणना (Counting of votes) आज सुबह आठ बजे शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक, पहले डाक मतों की गणना की जा रही है तथा बाद में मतदान केंद्रवार मतपत्रों की गिनती की जाएगी। इस मतगणना के लिए 8,152 कर्मी लगे हुए हैं। जीएचएमसी के 150 वार्डों पर 1 दिसम्बर को मतदान हुए थे, जिनमें एक ओल्ड मार्केट वार्ड के लिए कल पुनर्मतदान कराया गया था। जीएचएमसी चुनाव में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS), भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस, तेलुगु देशम पार्टी (TDP), वामदलों तथा अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों समेत कुल 1,122 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस दौड़ में प्राप्त रूझानों के मुताबिक, टीआरएस और भाजपा के बीच टक्कर चल रही है। जीएचएमसी के महापौर का पद महिला (Normal) के लिए आरक्षित है।