अरूणाचल प्रदेश में पंचायत और निगम चुनाव के लिए मतगणना जारी

अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में 22 दिसंबर को पंचायत और निगम चुनाव के लिए 73 फीसदी मतदान हुआ था (Panchayat and Municipal Election)। इसके लिए आज सुबह से ही, 142 जिला परिषद और 1,670 ग्राम पंचायत क्षेत्रों, 2 शहरी निकायों, ईटानगर नगर निगम और पासीघाट नगर निगम के 28 वार्डों में से 23 के लिए मतगणना चल रही है (Counting continue)।

यह जानकारी राज्य चुनाव आयुक्त हेग कोजिन ने दी है। उन्होंने कहा कि कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच 40 केंद्रों पर पंचायत और नगर निगम चुनाव के मतों की गिनती चल रही है। अधिकारियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में 242 जिला परिषद और 8,175 ग्राम पंचायत सीटें हैं। इनमें से 98 जिला परिषद और 6,168 ग्राम पंचायत सदस्य बिना किसी मुकाबले के निर्वाचित हो गए हैं। कम से कम 110 ग्राम पंचायत क्षेत्र विभिन्न कारणों से खाली हुए हैं। राज्य चुनाव आयोग इस वर्तमान चुनाव प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद उन पर उपचुनाव कराने पर अंतिम फैसला करेगा।