इजराइल में पीएम नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार का मुकदमा शुरु

इजराइल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) पर, रविवार को भ्रष्टाचार (Corruption) का मुकदमा शुरू हो गया। जिला अदालत (District Court) में पहुंचे नेतन्याहू ने कहा कि उन पर लगाए गए इल्ज़ाम बेबुनियाद हैं। वह पाक-साफ होकर निकलेंगे। नेतन्याहू सबसे लंबे समय, लगभग 11 साल से देश के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए, ऐसे मुकदमे का सामना करने वाले इजराइल के पहले प्रधानमंत्री हैं। उन पर घोटाला करने, रिश्वत लेने, और विश्वास तोड़ने के तीन आरोप हैं। मीडिया से बातचीत पर नेतनयाहू ने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है। यह उन्हें सत्ता से हटाने का षड्यंत्र है। उन्होंने विश्वास जताया कि वह मुकदमों की सुनवाई में पाक साफ होकर निकलेंगे। इसके बाद न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष पेश होकर नेतन्याहू ने, उनसे आरोपों के विषय में अध्ययन और उन्हें समझने के लिए समय मांगा है।