
देश में कोरोना वायरस (corona virus) एक बार फिर से डराने लगा है और लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बॉलिवुड में आए दिन किसी न किसी सिलेब्स के कोरोना पॉजिटिव (corona positive) होने की खबर आती है। अब बॉलीवुड़ के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं। सोनू निगम के साथ उनका पत्नी मधुरिमा निगम (Madhurima Nigam) और बेटा नीवान निगम (Nivan Corporation) भी कोरोना पॉजिटिव हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
सोनू निगम इन दिनों दुबई में हैं और वह वहीं पर क्वॉरंटीन में हैं। सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि उनके साथ उनकी पत्नी, बेटा और बहन भी कोरोना पॉजिटिव है। सोनू निगम ने बताया कि उन्हें भुवनेश्वर में परफॉर्म करना था और ‘सुपर सिंगर सीजन 3’ की शूटिंग करनी थी लेकिन कोरोना के कारण प्लान बदलना पड़ा।