
विश्व की सबसे लोकप्रिय लीग (popular league) आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन के 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं। लेकिन 25वें मैच से पहले आईपीएल 2022 में कोरोना वायरस (corona virus) का पहला मामला सामने आया है। खबर आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के एक अहम सदस्य को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स को आज (16 अप्रैल 2022) को अपना अगला मुकाबला खेलना है, लेकिन इससे पहले टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। वे इस समय आइसोलेशन (isolation) में हैं। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम उनकी कड़ी निगरानी कर रही है। हाल-फिलहाल में वे टीम के साथ ट्रैवल नहीं करेंगे और कम से कम एक सप्ताह तक वे क्वारंटीन में रह सकते हैं।