
भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 6,767 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 147 लोगों की मौत भी हुई है। इस बीच कोरोना के मामले बढ़कर 1.31 लाख के पार चले गए हैं। वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 3,867 तक पहुंच गया है। देश में कोरोना के फिलहाल 73,560 सक्रिय मामले हैं, वहीं 54,441 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं। बता दें कि देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां अब पीड़ितों की संख्या 47 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं, 24 घंटे में 60 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 1,577 हो गई है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।