
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। ताजा मामला दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज (St Stephen’s College) का है। जहाँ के 13 छात्र और 2 स्टाफ मेंबर्स कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कॉलेज प्रशासन ने अगले आदेश तक के लिए सभी गतिविधियों को बंद कर दिया है। कहा जा रहा है कि कॉलेज की तरफ से छात्र का एक ग्रुप डलहौजी गया था। सारे छात्र 31 मार्च को दिल्ली लौटे थे।
आपको बता दें कि दिल्ली में एक दिन में 3,594 नए मामले सामने आए, जोकि बीते 4 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा नए मामले हैं। एक दिन में 14 लोगों की मौत दर्ज की गई है। नए मामलों के साथ अब दिल्ली में कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 6,68,814 हो गई है।