देश में कोरोना का कहर जारी

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,68,912 नए मामले सामने आए हैं, जो कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,35,27,717 हो गई है तो वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना 904 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1,70,179 पहुँच गया है। इनमें से अब तक 1,21,56,529, लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं अभी 12,01,009 लोगों का इलाज चल रहा है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 89.86 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 8.88 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.26 फीसदी रह गयी है।

कोरोना महामारी के कारण महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, छत्तीसगढ़ (Maharashtra, Delhi, Gujarat, Chhattisgarh) सबसे ज्यादा परेशान हैं। बेकाबू कोरोना की रफ्तार को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंत्रियों की दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है, यहां बीते 24 घंटे में 10,774 नए कोरोना के मामले आए हैं, जिन्होंने प्रशासन की पेशानी पर बल डाल दिया है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने रविवार को संकेत दिए थे कि अगर हालात कंट्रोल में नहीं आए तो राजधानी में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक कुल 25,78,06,986 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 11,80,136 नमूनों की जांच कल ही की गई है। इस बीच देश में अब तक 10,45,28,565 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।