
कोरोना वायरस (Corona Virus) की जांच को लेकर देश के कई हिस्सों में सामने आ रही परेशानियों को देखते हुए इजरायली तकनीक (Israeli Technology) नया कमाल दिखा सकती है। अगर इसका परीक्षण भारत में सफल रहा तो कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) का 30 सेकेंड में ही पता चल जाएगा। इजरायल के वैज्ञानिकों का एक बड़ा दल भारत में लाखों लोगों पर इस तकनीक का परीक्षण करेगा। जिस नई तकनीक का भारत में परीक्षण होगा, उसमें किसी व्यक्ति की आवाज से लेकर सांस के माध्यम से कोरोना संक्रमण की पहचान की जाएगी। हालांकि अभी सरकारी स्तर पर इज़राइली टीम के आने की पुष्टि नहीं की गई है। यह दावा दूतावास की ओर से किया गया है।