
भारत में अब कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलों की कुल संख्या 27.67 लाख के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 64,531 नए मामले सामने आए हैं तथा 1,092 लोगों की मौत हुई है। अब तक 27,67,273 लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश में अभी भी 6,76,514 मामले सक्रिय हैं तथा अब तक 52,889 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 20,37,870 पहुंच गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल यानी 18 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,17,42,782 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,01,518 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। देश में कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,119 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 422 मरीजों की मौत हो गई। वहां अभी तक कुल 6,15,447 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसमें से 4,37,870 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं और 1,56,920 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 20,687 लोग जान भी गंवा चुके हैं।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।