
चीन (China) से शुरु हुआ कोरोना वायरस, विश्व-भर में घूमते हुए, अब भारत (India) में पहुँच चुका है। दिल्ली, नोएड़ा, आगरा, तेलंगाना और जयपुर में इसके मरीज पाए गए हैं। दिल्ली में इटली (Italy) से आए 21 लोगों को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के अलगाव केंद्र (Isolation Center) में रखा गया है। जब इनकी जाँच की गई, तो इनमें से 15 लोगों के नमूनों पॉजिटिव (Positive) पाए गए। इसके बाद पूरे दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में हड़कंप मच गया है। राज्य तथा केंद्र सरकार सतर्क हो गई हैं। सभी सरकारी अस्पतालों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। केंद्र सरकार ने इसके लिए दिशा-निर्देश (Guidelines) भी जारी कर दिए हैं।