कोरोना वायरस के मामले भारत में 9 हजार पार

कोरोना वायरस (corona virus) का प्रकोप भारत में दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के मुताबिक भारत में कोरोना से संक्रमित (Infected) लोगों की कुल संख्या 9,152 हो गई है। इससे अब तक 308 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 857 लोग ठीक हो गए हैं। रविवार को मुंबई में कोरोना के 152 नए मामले सामने आए और 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं दिल्ली (Delhi) में भी 85 नए मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत हो गई।