
पूरे विश्व में कोरोना वायरस (Corona virus) के खिलाफ अब भी लड़ाई जारी है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) का काम तेजी से चल रहा है। इस बीच आज केंद्र सरकार (central government) की ओर से सभी राज्य और केंद्र शासित सरकारों को अहम निर्देश भेजा गया है। अब कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज़ के बीच के अंतर को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। आपक केंद्र के निर्देश के अनुसार, कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज़ के बीच अब कम से कम 6 से 8 हफ्ते का अंतर होना चाहिए। मौजूदा वक्त में पहली और दूसरी डोज़ के बीच का अंतर 28 दिन का है। यानी अब एक से दूसरी डोज़ के बीच का अंतर एक महीने से बढ़ाकर लगभग दो महीने कर दिया गया है।