दिल्ली में जलबोर्ड-बिजली कर्मियों को पहले मिलेगी कोरोना वैक्सीन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendra Jain) ने कल कहा कि जल बोर्ड और बिजली विभाग (Water Board and Electricity Department) के कर्मचारियों को, कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination) के लिए अग्रिम मोर्चे के कर्मियों की श्रेणी में रखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि अग्रिम सूची में इन कर्मचारियों को शामिल करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारी लॉकडाउन के दौरान लगातार काम करते रहे हैं। कल दिल्ली सरकार ने उन्हें टीकाकरण के लिए अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों की श्रेणी में शामिल करने का आदेश जारी किया। इससे इन विभागों के कर्मचारियों का पहले चरण में ही टीकाकरण हो जाएगा। बाद में सत्येन्द्र जैन ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली सरकार के अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कर्मचारी ‘वीआईपी’ हैं।

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए विभिन्न अस्पतालों, नर्सिंग होम और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्यर्मियों की सूची बनाने का काम शुरू कर दिया है। दिल्ली में सरकारी और निजी स्वास्थ्य केंद्रों में सैकड़ों कर्मचारी काम करते हैं। उनमें से बहुत से लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और अब भी संक्रमित हो रहे हैं।